Affiliated to Deen Dayal Upadhyay Gorakhpur University, Gorakhpur
Near Sports College Rapti Nagar
शिक्षण व्यवस्था 1. महाविद्यालय का शैक्षणिक सत्र प्रत्येक वर्ष 10 जुलाई से प्रारम्भ होता है I 2. यहाँ यू० जी० सी० मानक के अनुरूप अनुभवी एवं योग्य अध्यापकों द्वारा शिक्षण की व्यवस्था है I 3. विश्वविध्यालय के अनुभवी शिक्षको द्वारा समय-समय पर व्याख्यान की व्यवस्था I 4. मासिक टेस्ट के द्वारा स्वमूल्यांकन की सुविधा I 5. 10 जनवरी तक पाठ्यक्रम पूर्ण करके अन्सल्वड प्रश्न-पत्रों के माध्यम से रिविजन I 6. जनवरी के अन्तिम सप्ताह में विस्वविध्यालय परिक्षा के पैटन पर पूर्व विश्वविध्यालय परीक्षा (Pre-University Exam.) लिया जाता है जो प्रत्येक छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य है अन्यथा वे दंड के भागी होंगे I महाविद्यालय का उद्देश्य 1. स्वच्छ वातावरण एवं उत्तम अनुसासन I 2. गुड्वत्ता परक शिक्षण व्यवस्था I 3. बेहतर परीक्षाफल के लिए सतत प्रयासरत I